Thursday 17 March 2016



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएशन

CAT संबंधी मामले में अद्यतन जानकारी

माननीय CAT में मामले की 14 मार्च से 17 मार्च, 2016 तक लगातार चार दिन सुनवाई के बाद माननीय CAT ने सहायक निदेशक पद के लिए दिनांक 20.03.2016 को हो रही सीधी भर्ती परीक्षा के परिणाम पर स्थगनादेश (Stay) देते हुए निर्णय दिया है कि UPSC मामले का अंतिम रूप से निपटान होने तक सीधी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं करेगा। मामले की अगली सुनवाई 25 मई, 2016 को निर्धारित हुई है।   
सहायक निदेशकों के नियमितीकरण का मामला
माननीय गृह मंत्री और सचिव मदोदय द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेने के फलस्वरूप, लगभग एक सप्ताह पहले Assessment के बारे में DoPT से स्पष्टीकरण प्राप्त होने और सचिव महोदय द्वारा अनुमोदन किए जाने के बाद शुक्रवार दिनांक 18.03.2016 तक सहायक निदेशकों के नियमितीकरण संबंधी आदेश जारी होने की संभावना है।    

10 comments:

  1. सहायक निदेशक के पदों पर नियमित नियुक्ति आदेश जारी करवाने के लिए श्री बृजभान द्वारा
    किये गए प्रयासों के फलीभूत होने पर मैं उनका
    ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ ।

    ReplyDelete
  2. I offer heartiest greetings on the eve of Holi to all officers of CSOLS. May God fill their
    life with vibrant colors so that
    their face remain radiant with
    bliss and joy.

    ReplyDelete
  3. I offer heartiest congratulations
    to (freshly)regularised Asst.Director(OL) and appeal to
    one and all to sink unfounded differences and pprejudices in the interst of common interst
    and stand after Mr.Brijbhan as
    a rock so that he remains motivated to work with double
    zeal. Thanks all.

    ReplyDelete
  4. आपके सत्प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करने के साथ-साथ आपको हार्दिक धन्यवाद कि आज वर्षों के बाद तदर्थ सहायक निदेशकों के स्वपन साकार हुए हैं। यह हक उन्हें आज से सालों पहले मिल जाना चाहिए था। खैर, जैसी हरि इच्छा। कृपया पुष्टि करें कि तदर्थ सहायक निदेशकों की नियमित सेवा तभी से मानी जाएगी जिस वर्ष से उन्हें नियमित तौर पर पदोन्नत किया गया है। इस लिहाज से पात्र सहायक निदेशकों को उप निदेशक के रूप में पदोन्नत करने की कार्रवाई आरंभ कर दी जानी चाहिए।

    ReplyDelete
  5. I subscribe to what Satish ji has stated above. You have been instrumental in making this happen because you contacted the Hon'ble Ministers time and again to apprise them of our plights, grievances and rightful demands. It is due to your constant efforts only that you have succeeded in getting a stay order on declaration of result in respect of AD's direct recruitment.

    Could you please confirm that the regular services of promoted ADs will be counted from the year from which they have been promoted on regular basis. Keeping it in view, the process should be begun to promote these ADs as Deputy Director so that the persons who are going to retire within one or two years may be benefitted.

    Thanks again for your invaluable services for the betterment of fellow officers and translators.

    ReplyDelete
  6. समस्त तदर्थ निदेशक (रा.भा.) साथियों को वर्षों के बाद नियमित पदोन्नति के लिए बधाई।

    ReplyDelete
  7. मैं सतीश जी की बाद से सहमत हूँ, यदि हम मतभेद भुलाकर और बीती बातों को बिसारकर एकजुट और संगठित हो जाएं, तो ऐसी स्थिति में हम अपनी बात और अधिक प्रभावशाली और न्यायोचित तरीके से संबंधित अधिकारीगण और कार्यालयों के समक्ष रख सकेंगे।

    ReplyDelete
  8. राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 17.03.2016 को तदर्थ सहायक निदेशकों को वर्ष 2008-09 से 2014-15 की रिक्तियों के विरूद्ध नियमित करने संबंधी निकाले गए कार्यालय आदेश पर थोड़ी नजर दौडा़एंगे, तो पाएंगे कि
    1.नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 29 ऐसे बंधुजन है (अभागे)(थे), जिनका या तो देहावसान हो गया है अथवा वीअारएस ले लिया है अथवा अधिवर्षिता की आयु प्राप्‍त होने पर सेवा से निवृत हो गए हैं। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09(01), 2009-10(08), 2010-11(03),2011-12(11) और 2012-13(06)
    2.इसी प्रकार,नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 24 ऐसे बंधुजन हैं (अभागे)(थे) जिनका कोई अता-पता नहीं है अर्थात इनका नाम न तो व. अनुवादकों की सूची में है और न ही सहा. निदेशकों की सूची में। कृपया इनके बारे में किसी बंधुजन को कुछ पता हो तो कृपया स्‍पष्‍ट करने का कष्‍ट करें कि आखिर इनका नाम कहां लिया गया। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09 (10), 2009-10 (04) और 2010-11 (10)
    3. इस प्रकार,नियमित किए गए कुल सहायक निदेशकों में से वास्‍तविक रूप से केवल 94 (148-(29+24) 54) सहायक निदेशक नियमित किए गए हैं।
    4. इसके अलावा, इन आदेशों में और भी कई त्रुटियां हैं जिनके बारे में राजभाषा विभाग को अलग से लिखा जाएगा। आप भी पता लगाइए,शायद आपको भी कुछ नजर आए, जो मुझे नहीं आई हो।

    ReplyDelete
  9. राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 17.03.2016 को तदर्थ सहायक निदेशकों को वर्ष 2008-09 से 2014-15 की रिक्तियों के विरूद्ध नियमित करने संबंधी निकाले गए कार्यालय आदेश पर थोड़ी नजर दौडा़एंगे, तो पाएंगे कि
    1.नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 29 ऐसे बंधुजन है (अभागे)(थे), जिनका या तो देहावसान हो गया है अथवा वीअारएस ले लिया है अथवा अधिवर्षिता की आयु प्राप्‍त होने पर सेवा से निवृत हो गए हैं। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09(01), 2009-10(08), 2010-11(03),2011-12(11) और 2012-13(06)
    2.इसी प्रकार,नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 24 ऐसे बंधुजन हैं (अभागे)(थे) जिनका कोई अता-पता नहीं है अर्थात इनका नाम न तो व. अनुवादकों की सूची में है और न ही सहा. निदेशकों की सूची में। कृपया इनके बारे में किसी बंधुजन को कुछ पता हो तो कृपया स्‍पष्‍ट करने का कष्‍ट करें कि आखिर इनका नाम कहां लिया गया। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09 (10), 2009-10 (04) और 2010-11 (10)
    3. इस प्रकार,नियमित किए गए कुल सहायक निदेशकों में से वास्‍तविक रूप से केवल 94 (148-(29+24) 54) सहायक निदेशक नियमित किए गए हैं।
    4. इसके अलावा, इन आदेशों में और भी कई त्रुटियां हैं जिनके बारे में राजभाषा विभाग को अलग से लिखा जाएगा। आप भी पता लगाइए,शायद आपको भी कुछ नजर आए, जो मुझे नहीं आई हो।

    ReplyDelete
  10. राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 17.03.2016 को तदर्थ सहायक निदेशकों को वर्ष 2008-09 से 2014-15 की रिक्तियों के विरूद्ध नियमित करने संबंधी निकाले गए कार्यालय आदेश पर थोड़ी नजर दौडा़एंगे, तो पाएंगे कि
    1.नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 29 ऐसे बंधुजन है (अभागे)(थे), जिनका या तो देहावसान हो गया है अथवा वीअारएस ले लिया है अथवा अधिवर्षिता की आयु प्राप्‍त होने पर सेवा से निवृत हो गए हैं। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09(01), 2009-10(08), 2010-11(03),2011-12(11) और 2012-13(06)
    2.इसी प्रकार,नियमित किए गए कुल 148 सहायक निदेशकों में से 24 ऐसे बंधुजन हैं (अभागे)(थे) जिनका कोई अता-पता नहीं है अर्थात इनका नाम न तो व. अनुवादकों की सूची में है और न ही सहा. निदेशकों की सूची में। कृपया इनके बारे में किसी बंधुजन को कुछ पता हो तो कृपया स्‍पष्‍ट करने का कष्‍ट करें कि आखिर इनका नाम कहां लिया गया। इनका ब्‍योरा इस प्रकार है:-(2008-09 (10), 2009-10 (04) और 2010-11 (10)
    3. इस प्रकार,नियमित किए गए कुल सहायक निदेशकों में से वास्‍तविक रूप से केवल 94 (148-(29+24) 54) सहायक निदेशक नियमित किए गए हैं।
    4. इसके अलावा, इन आदेशों में और भी कई त्रुटियां हैं जिनके बारे में राजभाषा विभाग को अलग से लिखा जाएगा। आप भी पता लगाइए,शायद आपको भी कुछ नजर आए, जो मुझे नहीं आई हो।

    ReplyDelete