Tuesday 19 April 2016

तीन दिन, तीन बैठकें


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
(क) सचिव, राजभाषा विभाग महोदय के साथ बैठक :
दिनांक : 12.04.2016, समय : अपराह्न 4:00 बजे 
स्‍थान : सचिव, महोदय का कार्यालय, एनडीसीसी-II भवन, नई दिल्‍ली
उपस्थिति : सर्वश्री वी.पी. गौड़, राकेश कुमार, इफ्तेखार अहमद, बृजभान, भास्‍कर मिश्र और महेश कुमार

मुद्दे :

1. केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में पदों के डायवर्जन तथा पदोन्‍नति हेतु पात्रता अवधि की गणना अनुमोदित सेवा के आधार पर करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजे गए प्रस्‍ताव पर सचिव, राजभाषा विभाग कृपया सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से बातचीत करने का कष्‍ट करें ताकि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग इस पर शीघ्र एवं अनुकूल कार्रवाई कर सके। UPSC में संयुक्त निदेशकों के नियमितीकरण के मामले को भी pursue किए जाने का अनुरोध है ।
2. वर्ष 2011 में संवर्ग पुनर्गठन के बाद 1 मई, 2015 तक सेवा नियम/भर्ती नियम बनने में लगभग चार वर्ष का असाधारण विलंब हो जाने के कारण, संवर्ग पुनर्गठन संबंधी दिनांक 12.9.2011 के कार्यालय ज्ञापन के पैरा 2,3 और 4 को संशोधित करके इस आशय के उपबंध किए जाएं कि ''संवर्ग पुनर्गठन के कारण वर्ष 2011 में हुई निदेशक स्‍तर सहित प्रत्‍येक स्‍तर की परिणामी रिक्तियों और उस समय पहले से उपलब्‍ध रिक्तियों को, तत्‍समय प्रवृत्‍त सेवा नियमों के उपबंधों का अधिक्रमण करके, वर्ष 2011-12 के संदर्भ में पदोन्‍नति से भरा जाएगा तथा वर्ष 2012-13 से 2014-15 (नए सेवा नियम अधिसूचित होने की तारीख अर्थात दिनांक 01.05.2015 से पहले तक) तक की रिक्तियों को भी पदोन्‍नति से भरा जाएगा तथा इस प्रयोजनार्थ पात्रता अवधि की गणना अनुमोदित सेवा के आधार पर की जाएगी जिसके अनुसार अगले उच्‍चतर पद पर पदोन्‍नति के लिए किसी अधिकारी की पात्रता अवधि को उस वर्ष की 01 जुलाई से शुरू करके गिना जाएगा जिस वर्ष के लिए संबंधित अधिकारी को फीडर पद पर पदोन्नत/भर्ती किया गया था।''  
3. इस एसोसिएशन द्वारा किए गए अनुरोधों के आलोक में, संवर्ग पुनर्गठन के उपरांत पदों की संशोधित संख्‍या को विभिन्‍न कार्यालयों के मध्‍य संवितरित करने संबंधी आदेश में और अधिक युक्तिसंगत संशोधन किए जाएं।
4.  इस एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर किए गए अनुरोधों के आलोक में, सेवा नियमों/भर्ती नियमों में यथाशीघ्र उपयुक्‍त संशोधन किए जाएं।   
5.  सेवा नियमों/भर्ती नियमों में सहायक निदेशक स्‍तर के 75% पदों को पदोन्‍नति से भरने की व्‍यवस्‍था के अनुपालन में सहायक निदेशकों के कुल पद 204 होने के कारण 153 सहायक निदेशकों को शीघ्र नियमित किया जाए (वर्तमान में 100 से भी कम अधिकारी नियमित हैं)।
6.   सहायक निदेशक पद की सीधी भर्ती के लिए हाल में निर्धारित पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों के लिए केवल हिन्दी भाषा और हिन्दी व्याकरण के ज्ञान की अपेक्षा होने तथा अँग्रेजी की पूरी तरह अवहेलना किए जाने के कारण इस पाठ्यक्रम को तत्काल बदला जाए और बदले हुए पाठ्यक्रम के आधार पर सीधी भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित की जाए क्योंकि CSOLS में सहायक निदेशकों का मुख्य कार्य हिन्दी से अँग्रेजी एवं अँग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद करना एवं उसका पुनरीक्षण करना है, हिन्दी साहित्य या हिन्दी भाषा को पढाना नहीं और अनुवाद तभी संभव है जब अधिकारी का हिन्दी एवं अँग्रेजी दोनों भाषाओं पर समान अधिकार हो ।

सचिव महोदय का रूख: चर्चा के उपरांत सचिव महोदय ने पदों के डायवर्जन तथा पदोन्‍नति हेतु पात्रता अवधि की गणना अनुमोदित सेवा के आधार पर करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजे गए प्रस्‍ताव पर सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से बातचीत करने का आश्‍वासन दिया और अन्‍य मुद्दों पर भी जांच के उपरांत निष्‍पक्ष कार्रवाई किए जाने पर सहमति व्‍यक्‍त की। 


(ख) माननीय राज्‍य मंत्री, DOPT के साथ बैठक :
दिनांक : 13.04.2016, समय : अपराह्न 1:30 बजे
स्‍थान : मंत्री महोदय का कार्यालय, नार्थ ब्‍लॉक, नई दिल्‍ली
उपस्थिति : सर्वश्री वी.पी. गौड़, राकेश कुमार, इफ्तेखार अहमद, बृजभान, अरुण विद्यार्थी, भास्‍कर मिश्र और महेश कुमार
मुद्दे : केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में पदों के डायवर्जन तथा पूर्ववर्ती और वर्तमान भर्ती नियमों के प्रावधानों का अधिक्रमण करते हुए, पदोन्‍नति हेतु पात्रता अवधि की गणना नियमित सेवा के स्‍थान पर अनुमोदित सेवा के आधार पर करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजे गए प्रस्‍ताव का अनुमोदन
मंत्री महोदय की प्रतिक्रिया : मंत्री महोदय इस एसोसिएशन की उक्त मांग से सहमत थे। उन्होनें इस बारे में सचिव, DOPT से आवश्यक बातचीत करने का आश्वाशन दिया। मंत्री महोदय को ज्ञापन देते हुए उनके साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों का ग्रुप फोटो नीचे दर्शाया गया है :


(ग) माननीय सचिव, DOPT के साथ बैठक:
दिनांक : 14.04.2016 (अवकाश)
स्‍थान : सचिव महोदय का कार्यालय, नार्थ ब्‍लॉक, नई दिल्‍ली
समय : अपराह्न 1:45 बजे
उपस्थिति : सर्वश्री वी.पी. गौड़, इफ्तेखार अहमद, बृजभान, अरुण विद्यार्थी, नवीन बोहरा, महेश कुमार और आशीष ।
मुद्दे : माननीय मंत्री महोदय (DOPT) के साथ दिनांक 13.04.2016 की बैठक में उठाए गए सभी मुद्दे । 
********