Friday 26 July 2013

केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
CENTRAL SECRETARIATE OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION
सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक

       राजभाषा विभाग के अधिकारियों और केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की अनेक संवर्ग समस्याओं के हल हेतु कल दिनांक 25.07.2013 को अपराह्न 3.15 बजे माननीय सचिव, राजभाषा विभाग की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई बैठक में राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव, श्रीमती पूनम जुनेजा और निदेशक (सेवा) श्री सुधीर कुमार मल्होत्रा भी उपस्थित थे बैठक में एसोसिएशन की ओर से श्री अवधेश कुमार मिश्र, निदेशक, गृह मंत्रालयश्री बृजभान, महासचिव; श्री आनंद कुमार, संयुक्त सचिव; श्री अरूण विद्यार्थी, संयुक्त सचिव और श्री इफ्तेखार अहमद, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन की ओर से श्री अवधेश कुमार मिश्र, निदेशक, गृह मंत्रालय ने व्यस्तताओं के बावजूद समय देने के लिए सचिव महोदय का धन्यवाद किया चर्चा के क्रम में सचिव महोदय ने निम्नलिखित विचार व्यक्त किए/निर्णय दिये :-
1.        निदेशक पद से प्रतिनियुक्ति के प्रावधान को पूर्णत: हटाने के बारे में सचिव महोदय ने कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के साथ आयोजित पिछली बैठक में हु चर्चा के उपरांत राजभाषा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रस्तावित भर्ती नियमों में उक्त प्रावधान को 50% से घटाकर 33% किया जा चुका है इसे पूर्णत: हटाने की मांग पर सचिव महोदय ने कहा कि प्रस्तावित भर्ती नियमों, जिन्हें कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है, के अधिसूचित हो जाने के तुरंत बाद एक संशोधन के जरिए यह प्रावधान पूर्णत: हटा दिया जाएगा सचिव महोदय ने इस बात को महसूस किया कि बार-बार विज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी प्रतिनियुक्ति कोटा की रिक्तियों को भरने के लिए पात्र अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके हैं
2.        राजभाषा विभाग के दिनांक 12.09.2011 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसरण में और अन्य संवर्गों की तर्ज पर संवर्ग पुनगर्ठन के फलस्वरूप उत्पन्न सहायक निदेशक, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक और निदेशक स्तरों की सभी परिणामी रिक्तियों को एक बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरे जाने के बारे में सचिव महोदय ने बैठक में उपस्थित राजभाषा विभाग के अधिकारियों को दिनांक 12.09.2011 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसरण में तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया
3.        केन्द्रीय सचिवालय सेवा में उप सचिव के रूप में पदोन्नत होने पर वेतन पुनर्निधारण के समय मिलने वाली 6% की वेतन वृद्धि की तरह ही केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों का भी वेतन पुनर्निधारण 6% वेतन वृद्धि देकर किए जाने के अनुरोध पर सचिव महोदय का कहना था कि इस मामले पर विगत में कार्रवाई की गई थी जिसमें सफलता हाथ नहीं लगी इस पर एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि पहले यह मामला संभवत: गलती से व्यय विभाग की जगह कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग के साथ उठाया गया था जिसे अब व्यय विभाग के साथ उठाया जाना चाहिए सचिव महोदय ने बैठक में उपस्थित राजभाषा विभाग के अधिकारियों को इस मामले में पुन: कार्रवाई करने के निदेश दिए
4.        निदेशक एवं संयुक्त निदेशक स्तर के सभी रिक्त पदों को तत्काल पदोन्नति से भरे जाने के अनुरोध पर सचिव महोदय ने बैठक में उपस्थित राजभाषा विभाग के अधिकारियों को उक्त पदों को यथाशीघ्र पदोन्नति से भरने और इस प्रयोजनार्थ विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया एसोसिएशन द्वारा सभी तदर्थ उप निदेशकों को शीघ्र नियमित किए जाने के अनुरोध पर सचिव महोदय ने बैठक के बीच में ही अनुभाग अधिकारी को बुलवाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और अनुभाग अधिकारी द्वारा तीन व्यक्तियों के संगत दस्तावेज़ प्राप्त होने की जानकारी दिए जाने पर सचिव महोदय ने उन्हें तत्काल पत्र लिखने और दो सप्ताह के भीतर, वरीयत: अगले सप्ताह, इस प्रयोजनार्थ विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया
5.        सभी सहायक निदेशकों को नियमित करने की मांग पर सचिव महोदय ने बताया कि भर्ती नियमों के अधिसूचित होने के तुरंत बाद नियमितीकरण की कार्यवाही कर दी जाएगी
6.        स्थानान्तरण नीति को सार्वजनिक किए जाने के बारे में सचिव महोदय ने बताया कि उसमें कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं जिन पर एसोसिएशन की प्रतिक्रिया चाही गई है परिवर्तनों को अंतिम रूप दिए जाते ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा
7.        केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग में संयुक्त  सचिव के पदों के सृजन डीपीसी बैठकों के नियमित आयोजन, सहायक निदेशकों को चार वर्ष की सेवा के उपरांत 6600/-रू0 का गैर कार्यात्मक ग्रेड पे दिए जाने, अनुवादकों के वेतनमान उन्नयन और उन्हें पीले रंग का पहचान पत्र जारी करने आदि जैसे अनेक मुद्दों पर भी सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि बैठक में चर्चा किए गए सभी मुद्दों पर यह एसोसिएशन पहले ही राजभाषा विभाग को विस्तृत अनुरोध पत्र भेज चुकी है
8.        बैठक के अंत में चर्चा के दौरान समस्याओं के हल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रस्तावित भर्ती नियमों को अंतिम रूप दिलाने के लिए एसोसिएशन की ओर से माननीय सचिव महोदय तथा संयुक्त सचिव महोदया का आभार व्यक्त किया गया
केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन बने रहने के लिए इस ब्लॉग अर्थात htpp://csolsgroupaofficersassociation.blogspot.in/ के साथ-साथ राजभाषा विभाग की वेबसाइट www.rajbhasha.nic.in पर भी नज़र रखें