Friday 24 July 2015


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
 CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

कार्यकारिणी-समिति की बैठक
केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह 'क' अधिकारी एसोसिएशन की कार्यकारणी-समिति की बैठक दिनांक 22.07.2015 को श्री वेद प्रकाश गौ, निदेशक, संस्‍कृति मंत्रालय की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक की शुरूआत में महासचिव ने बैठक में उपस्थित सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए 7वें वेतन आयोग और सचिव, राजभाषा विभाग के साथ हुई वार्ताओं का विवरण प्रस्‍तुत किया। बैठक में 40 से अधिक अधिकारी उपस्थित थे। चर्चा उपरांत बैठक में सर्वसम्‍मति से निम्‍नलिखित निर्णय लिए गए :

1.               काफी प्रतीक्षा और प्रयासों के बाद भी दूसरे समानान्‍तर संघ के किसी भी पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्‍य से एकीकरण पर बातचीत नहीं हो पाने से दोनों संघों के एकीकरण की अफवाह का खंडन किया जाता है और इस एसोसिएशन के नाम में परिवर्तन की भी कोई बात नही है ।
2.               दूसरे समानान्‍तर संघ के पदाधिकारियों से अपना संगठन तत्‍काल भंग करके इस एसोसिएशन के साथ मिलजुलकर काम करने, निकट भविष्‍य में इस एसोसिएशन के चुनाव में भाग लेने तथा चुनाव की तारीख के निर्धारण में सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है। 
3.   अध्यक्ष पद से श्री डी.एस. रावत और श्री सुबोध कुमार के त्‍यागपत्र को स्‍वीकार किया जाता है
4. इस एसोसिएशन के संविधान द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री वेद प्रकाश गौड़, निदेशक, संस्‍कृति मंत्रालय को अध्‍यक्ष (श्री डी.एस. रावत के स्‍थान पर); वर्तमान में इस एसोसिएशन में संयुक्‍त सचिव श्री आनंद कुमार (उप निदेशक, राजस्‍व विभाग) को उपाध्‍यक्ष  (श्री सुबोध कुमार के स्‍थान पर); वर्तमान में इस एसोसिएशन में कोषाध्‍यक्ष श्री इफ्तेखार अहमद (सहायक निदेशक, नीति आयोग) को भी उपाध्‍यक्ष; श्री सुभाष अवस्‍थी, सहायक निदेशक, आर्थिक कार्य विभाग को संयुक्‍त सचिव (श्री आनंद कुमार के स्‍थान पर) और श्री भास्‍कर मिश्र, सहायक निदेशक, वाणिज्‍य विभाग को कोषाध्‍यक्ष (श्री इफ्तेखार अहमद के स्‍थान पर) के रूप में सहयोजित (Co-opt) किया जाता है। श्री बृजभान और श्री अरूण कुमार विद्यार्थी को यथावत क्रमश: महासचिव और संयुक्‍त सचिव के रूप में ही रखा जाता है तथा कार्यकारिणी समिति में भी परिवर्तन करने के महासचिव के प्रस्‍ताव को स्वीकार किया जाता है और कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में बैठक में उदघोषित नामो का अनुमोदन किया जाता है ।
5.  इस एसोसिएशन की आम सभा की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी जिसकी कार्य-सूची में, अन्‍य मदों के साथ- साथ, एसोसिएशन के चुनाव शीघ्र कराने को भी एक मद के रूप में शामिल किया जाएगा ।
6. सरकार द्वारा सकारात्‍मक कार्रवाई किए जाने में अत्‍यधिक विलंब होने की स्थिति में एसोसिएशन द्वारा निम्‍नलिखित मुद्दों पर माननीय न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा:
     (i) राजभाषा विभाग के दिनांक 12.09.2011 के का.ज्ञा. के अनुसरण में वर्ष 2011 में हुए  संवर्ग पुनर्गठन के फलस्‍वरूप उत्‍पन्‍न हुई सभी स्‍तरों की परिणामी रिक्तियों को एक बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्‍नति से भरना।

(ii) पदोन्‍नति के लिए नियमित नियुक्ति की गणना कार्यभार ग्रहण करने या किसी अन्‍य तारीख/वर्ष से न करके चयन-सूची वर्ष से करना। 
(iii) भर्ती नियम, 2015 में एसोसिएशन द्वारा सुझाए गए संशोधन (सम्मिलित सेवा के प्रावधान सहित) करना । 
(iv) संयुक्‍त निदेशक पद पर पदोन्‍नत होने पर अधिकारियों के वेतन का निर्धारण 3% के स्थान पर
 6 % वृद्धि के साथ करना।
7.  कार्यकारिणी समिति द्वारा लिए गए उपर्युक्‍त सभी निर्णयों को इस एसोसिएशन की आम सभा की अगली बैठक में अनुमोदनार्थ प्रस्‍तुत किया जाएगा।
    एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की दिनांक 22.07.2015 को आयोजित ऊपर वर्णित बैठक में लिए गए निर्णयों के फलस्‍वरूप अब पुनर्गठित एसोसिएशन की संरचना निम्‍नप्रकार है :
पदाधिकारी
क्र.सं
नाम(श्री/श्रीमती
/सुश्री)
एसोसिएशन में स्थिति
कार्यालय में पदनाम
कार्यालय
1.               
वेद प्रकाश गौड़
अध्‍यक्ष
निदेशक
संस्‍कृति मंत्रालय
2.               
आनंद कुमार
उपाध्‍यक्ष
उप निदेशक
राजस्‍व विभाग
3.               
इफ्तेखार अहमद
उपाध्‍यक्ष
सहायक निदेशक
नीति आयोग
4.               
बृजभान
महासचिव
उप निदेशक
पर्यावरण, वन और
ज..मंत्रालय
5.               
अरूण विद्यार्थी
संयुक्‍त सचिव
सहायक निदेशक
डीएवीपी
6.               
सुभाष अवस्‍थी
संयुक्‍त सचिव
सहायक निदेशक
आर्थिक कार्य विभाग
7.               
भास्‍कर कुमार
मिश्र
कोषाध्‍यक्ष
सहायक निदेशक
वाणिज्‍य विभाग
कार्यकारिणी-सदस्‍य
श्री/श्रीमती/सुश्री
1.                    
ए. ए. अंसारी
संयुक्‍त निदेशक
नागर विमानन 
महानिदेशालय
यथावत
2.                    
डॉ. आर. पी. सिंह  
संयुक्‍त निदेशक
राष्ट्रपति सचिवालय
सहयोजित
3.                    
शैलेश कुमार सिंह
संयुक्‍त निदेशक
इस्‍पात मंत्रालय
यथावत
4.                    
राकेश कुमार
उप निदेशक
विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग
सहयोजित
5.                    
हरकेश मीणा
उप निदेशक
विदेश मंत्रालय
सहयोजित
6.                    
एम.सी. मिश्रा
उप निदेशक
रक्षा मंत्रालय
यथावत
7.                    
अनुपमा परमार
सहायक निदेशक
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
सहयोजित
8.                    
भीम सिंह
सहायक निदेशक
विद्युत मंत्रालय
सहयोजित
9.                    
वेद प्रकाश मीणा
सहायक निदेशक
राजभाषा विभाग
सहयोजित
10.                 
शिशिर शर्मा
सहायक निदेशक
एन डी एम ए
सहयोजित
11.                 
के.पी. सिंह
सहायक निदेशक
एम एस एम ई
यथावत
12.                 
सतीश कुमार तुली
सहायक निदेशक
स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय
यथावत
13.                 
सीमा चावला
सहायक निदेशक
सांख्यिकी एवं का. का. मंत्रालय
यथावत
14.                 
मो. मुस्‍तफा हुसैन
सहायक निदेशक
पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य पालन विभाग
सहयोजित
15.                 
नवीन बोहरा
सहायक निदेशक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
यथावत
16.                 
महेश कुमार
सहायक निदेशक
संघ लोक सेवा आयोग
यथावत
17.                 
सुरेश धर दूबे
सहायक निदेशक
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
सहयोजित
18.                 
उमा शंकर शर्मा
सहायक निदेशक
गृह मंत्रालय
स‍हयोजित
19.                 
सुधीर कुमार
सहायक निदेशक
डीसी- एमएसएमई
यथावत
20.                 
सुभाष चंद पाण्‍डेय
सहायक निदेशक
राजस्‍व विभाग
यथावत