Monday 27 January 2014



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएशन

सचिव, राजभाषा विभाग से शिष्टाचार भेंट

केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों-सर्वश्री बृजभान, आनंद कुमार, इ. अहमद एवं अरूण विद्यार्थी ने आज पूर्वाह्नन 11 बजे लोक नायक भवन पहुँचकर राजभाषा विभाग की माननीय सचिव सुश्री नीता चौधरी से शिष्टाचार भेंट की । सचिव महोदया ने बताया कि वे उनके स्तर पर हल हो सकने वाली सभी संवर्ग समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास करेंगी ।

3 comments:

  1. आप जिस तत्परता से संवर्ग संबंधी हालिया घटनाओं और की गई प्रगति के बारे में सूचित करते हैं, वह काबिले-तारीफ है। यह आपकी कर्मठता, क्रियाशीलता और लगन का परिचायक है जिसके लिए आप धन्यवाद के अधिकारी हैं।

    भर्ती नियमों को कब तक अधिसूचित कर दिए जाने की संभावना है और तदर्थ सहायक निदेशकों को नियमित करने के मामले की क्या स्थिति है? क्या निदेशकों के पद पर प्रतिनियुक्ति का प्रावधान हटा लिया गया है, अगर ऐसा है, तो इससे संवर्ग के सभी अधिकारियों और अनुवादकों को लाभ होगा।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. RRs have been finalized by UPSC last week with the removal of the provision of deputation on our written request. The file related to regularization of ADs was submitted to DOPT as desired by MOS(H) and HM just after our meeting with them on 09.01.2013 and the SHTs are also being promoted on their order. U R requested to disclose your identity for having any information in future.

      Delete