Wednesday, 23 September 2015
Saturday, 19 September 2015
केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह 'क' अधिकारी एसोसिएशन
CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION
सचिव, राजभाषा विभाग से शिष्टाचार भेंट
कल दिनांक 18.09.2015 को केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह 'क' अधिकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि-मंडल ने राजभाषा विभाग पहुंचकर नव-नियुक्त
सचिव माननीय श्री गिरीश शंकर जी से शिष्टाचार भेंट की और उनके समक्ष केंद्रीय
सचिवालय राजभाषा सेवा की समस्याओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री शैलेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, इस्पात मंत्रालय; आनंद कुमार,
उप-निदेशक, राजस्व विभाग; बृजभान, उप-निदेशक,
पर्यावरण मंत्रालय तथा जीवन लाल, सहायक निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग शामिल थे । बातचीत के दौरान सचिव महोदय का रुख काफी सकारात्मक रहा । सचिव महोदय ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल से सभी समस्याओं
को एक-दो दिन में लिखकर देने के लिए कहा ।
Subscribe to:
Posts (Atom)