Monday, 27 January 2014



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएशन

सचिव, राजभाषा विभाग से शिष्टाचार भेंट

केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों-सर्वश्री बृजभान, आनंद कुमार, इ. अहमद एवं अरूण विद्यार्थी ने आज पूर्वाह्नन 11 बजे लोक नायक भवन पहुँचकर राजभाषा विभाग की माननीय सचिव सुश्री नीता चौधरी से शिष्टाचार भेंट की । सचिव महोदया ने बताया कि वे उनके स्तर पर हल हो सकने वाली सभी संवर्ग समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास करेंगी ।

Sunday, 26 January 2014

                                 केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन              केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन       की  ओर से

         केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के सभी अधिकारियों              
 एवं अनुवादकों को  गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
                                          
                                   ----सभी पदाधिकारी

Thursday, 9 January 2014


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएशन
कमरा सं.804, बी-1 विंग, 8 वां तलपर्यावरण भवन
सी जी  कॉम्प्लेक्स,नई दिल्ली-110003
गृह मंत्री तथा गृह राज्य मंत्री के साथ बैठक और अन्य पहल

केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में अनेक स्तरों के खाली पदों को तत्काल भरकर और तदर्थ कार्मिकों को तत्काल नियमित करके वर्ष 2011 में हुए संवर्ग-पुनर्गठन को राजभाषा विभाग के दिनांक 12.09.2011 के कार्यालय ज्ञापन में उल्लिखित निर्णय के अनुसार संवर्ग पुनर्गठन के फलस्वरूप उत्पन्न सभी स्तरों की परिणामी रिक्तियों को एक बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरने इत्यादि की मांगों को लेकर आज दिनांक 09.01.2014 को 1.00 बजे अपराह्न केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय संसद सदस्य श्री अजय माकन के नेतृत्व में माननीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे और माननीय गृह राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह के साथ बैठक की बैठक में एसोसिएशन के महासचिव श्री बृजभान, संयुक्त सचिव श्री अरूण विद्यार्थी और कोषाध्यक्ष श्री इफ्तेखार अहमद तथा खाद्य एवं संवितरण विभाग में वरिष्ठ अनुवादक श्री राजेश कपूर भी उपस्थित थे
2. माननीय मंत्रियों को श्री अजय माकन जी द्वारा बताया गया कि गृह राज्य मंत्री की हैसियत से उनके द्वारा वर्ष 2011 में कराये गये केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के पुनर्गठन का अभी तक पूर्ण कार्यान्वयन नहीं हो पाया है और अनेक स्तरों की रिक्तियां अभी भी भरी नहीं गई है तथा अधिकारी लम्बे समय से तदर्थ आधार पर कार्य कर रहे हैं जिन्हें बहुत पहले ही नियमित कर दिया जाना चाहिए था श्री माकन से सहमत होते हुए महासचिव श्री बृजभान ने माननीय मंत्रियों को बताया कि सबसे खराब स्थिति सहायक निदेशक स्तर पर है जहां लगभग 60 पद रिक्त पड़े हैं और पहले से लम्बे समय से तदर्थ आधार पर कार्यरत सहायक निदेशकों को नियमित करने में असाधारण विलम्ब हो चुका है चूंकि बैठक में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह भी उपस्थित थे, अत:, गृह मंत्री महोदय ने उनसे भी राजभाषा कार्मिकों की समस्याओं के बारे में चर्चा  की  
 3. इससे पूर्व भी यह एसोसिएशन उक्त समस्याओं के बारे में माननीय गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री को पत्र लिख चुकी है और शनिवार दिनांक 16.11.2013, जब लगभग 20 वरिष्ठ अनुवादकों और सहायक निदेशकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने इस एसोसिएशन के नेतृत्व में संसद सदस्य श्री अजय माकन जी से मुलाकात की थी, से लेकर लगातार माननीय संसद सदस्य श्री अजय माकन से सम्पर्क बनाये हुए है और माननीय संसद सदस्य हाल में स्वयं भी इन समस्याओं के हल हेतु माननीय  गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री जी को क्रमश: दिनांक 19.11.2013 और 17.12.2013 को पत्र लिख चुके हैं
4. इस एसोसिएशन द्वारा 01.01.2006 से कनिष्ठ और वरिष्ठ अनुवादकों के वेतनमान उन्नयन का मामला भी लगातार उठाया जाता रहा है ताज़ा घटनाक्रम में इस विषय पर माननीय श्री अजय माकन द्वारा एसोसिएशन के पत्र को अपनी सख्त अनुशंशा के साथ दिनांक 17.12.2013 को माननीय वित्त मंत्री को अग्रेषित करने के साथ-साथ हाल में माननीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम से बैठक के लिए समय मांगा जाना शामिल है। आशा है माननीय संसद सदस्य श्री अजय माकन के साथ माननीय वित्त मंत्री की बैठक शीघ्र आयोजित होगी और उसके उपरान्त यह समस्या भी हल हो जाएगी
5. बैठक की समाप्ति के उपरान्त माननीय मंत्रियों और संसद सदस्य श्री अजय माकन के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक ग्रुप-फोटो भी खिंचवाया, जो नीचे दर्शाया गया है :
 (बायें से दायें- श्री अरूण विद्यार्थी, माननीय श्री अजय माकन, माननीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदेमाननीय गृह                       राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, बृजभान, श्री इफ्तेखार अहमद और श्री राजेश कपूर )
 6.  हमें नव-वर्ष 2014 में अपनी सेवा के सदस्यों से और अधिक सहयोग की अपेक्षा है